मंगलवार, 12 जून 2007

वकीलों ने तीन मोबाइल चोरों को नंगा कर घुमाया

मेरठ। सोमवार दोपहर रजिस्ट्री आफिस में रोजमर्रा की तरह काम काज हो रहा था। इतने में ही मारो पकड़ो का शोर मचा और वकीलों ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ लिया। वकीलों ने तीनों की जमकर ठुकाई कर उनके कपड़े तार तार कर दिये। उनमें से एक के पास वकील का चुराया मोबाइल मिल गया। वकील चोरों को कचहरी स्थित चौकी पर लेकर पहुंचे और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। रजिस्ट्री कम्पाउंड में ठाकुर अमर पाल सिंह रजिस्ट्री कराने में व्यस्त थे। वहीं खडे़ तीन युवकों में से एक ने उनके बेल्ट केस से नोकिया का मोबाइल उड़ाकर अपने साथी को पकड़ा दिया। शक होने पर अमर पाल ने देखा तो उनका मोबाइल गायब था। उन्होंने फौरन ही वहां खडे़ दो चोरों को दबोच लिया और शोर मचा दिया। कुछ ही दूर पहुंचे चोर के तीसरे साथी को भी उन्होंने दबोच लिया। दर्जनों वकीलों ने तीनों बदमाशों की जमकर ठुकाई कर उनके शरीर के कपड़े तार तार कर दिये। पकड़े गये तीनों बदमाशों ने अपने नाम शाहिद पुत्र शाबूद्दीन निवासी सद्दीक नगर, नौशाद पुत्र इकबाल निवासी कांच का पुल और शहजाद पुत्र मौमीन निवासी खत्ता रोड बताया। कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों ने भीड़ से बदमाशों को छुड़ाकर थाना सिविल लाइन भेज दिया।

भाग रहे दो चेन लुटेरों को पब्लिक ने जमकर धुना

मेरठ। अब चेन लुटेरों को पब्लिक ही पकड़ेगी। पुलिस में माद्दा नहीं रहा। सोमवार को शारदा रोड से प्रोफेसर की पुत्री से चेन लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन, लुटेरों से चेन बरामद नहीं कर पाई। मौके पर पहुंचे एसएसपी विजय प्रकाश ने चेन न मिलने पर एसओ ब्रह्मपुरी को जमकर फटकार लगाई और चेन बरामदगी के आदेश दिये। पिछले एक सप्ताह से जिन चेन लुटेरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई, सोमवार को उन चेन लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी चावला देवी स्कूल की गली में रहने वाले प्रो. चंद्र प्रकाश आत्रे की पुत्री प्रतिभा सोमवार सुबह छोटी बहन प्रज्ञा के साथ शारदा रोड स्थित बैंक से काम निपटा कर घर लौट रही थी। दोनों बहनें शारदा रोड स्थित आधुनिक कांप्लैक्स के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें देखना शुरू कर दिया। प्रतिभा कुछ समझ पाती इससे पहले ही एक बदमाश तेजी से बाइक से उतरा और उसके गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट भागने लगा। प्रतिभा और प्रज्ञा ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी। बदमाशों ने दोनों बहनों को डराने के लिए उन पर तमंचा तान दिया। इसी बीच आसपास के लोगों ने भी बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी। बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने जैसे ही अपने साथी को बैठाने का प्रयास किया, उनका पीछा कर रहे एक युवक ने लात मारकर बाइक गिरा दी। दूसरे बदमाश ने पब्लिक पर तमंचा तान दिया, लेकिन मौका पाकर एक युवक ने बदमाश को पीछे से दबोच लिया। इसके बाद तो गुस्साई पब्लिक ने दोनों बदमाशों पर लात घूसों की बरसात कर दी और तबियत से ठोंका। सूचना पर एसपी सिटी राजेश पांडे, सीओ रेलवे रोड प्रबल प्रताप, इंस्पेक्टर रेलवे रोड जगबीर अत्री व एसओ ब्रह्मपुरी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दोनों बदमाशों को कब्जे में ले लिया। पिटाई से घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने बागपत रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसएसपी विजय प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में प्रतिभा से जानकारी ली। एसएसपी ने जब एसओ ब्रह्मपुरी से चेन की बरामदगी के बारे में जानकारी की तो वे बगले झांकने लगे। इस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगाई और कहा हर हाल में चेन बरामद हो जानी चाहिये। एसएसपी विजय प्रकाश ने बताया कि दो दिन पूर्व ब्रह्मपुरी से प्रीति नामक महिला से बदमाशों ने चेन लूट ली थी। प्रीति से आज पकड़े गये बदमाशों की शिनाख्त कराई गई तो उसने भी इन बदमाशों की पहचान कर ली। पकड़े गये बदमाशों के नाम नूरु पुत्र सत्तार निवासी हनुमान मंदिर नई बस्ती लोनी और दूसरे का नाम इमरान पुत्र मोहीन निवासी मस्जिद वाली गली हापुड़ है। पुलिस ने बदमाशों से एक बाइक डीएल 3 एस एक्यू-6631 भी बरामद की है। बाद में पब्लिक की पिटाई से घायल हुए दोनों बदमाशों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसमें से एक बदमाश की हालत गंभीर ब

हत्या करने जा रहे चार युवकों को दबोचा

मेरठ। नौचंदी पुलिस की सजगता के कारण सोमवार को हत्या की एक घटना टल गई। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम तक पहुंचाने जा रहे चारों युवकों को एक सूचना पर तेजगढ़ी चौराहे से मय असलाह गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह नौचंदी थाने की पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक मारुति कार में सवार चार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। थाना पुलिस ने सूचना पर अपने क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहन चैकिंग का अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान तेजगढ़ी चौराहे के पास एक सफेद रंग की मारुति कार संख्या यूपी 14 एसी 1556 अंबेडकर डिग्री कालेज की तरफ से आती दिखाई दी। जब इस कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने कार का पीछा उसमें सवार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये चारों बदमाशों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि शास्त्री नगर के सेक्टर तीन निवासी विकास तोमर पुत्र सुरेंद्र पाल तोमर का मोहित पुत्र सुशील कुमार के छोटे भाई रोहित से झगड़ा चल रहा है। पिछले पांच माह में इनमें कई बार मारपीट हो चुकी है। विकास बीए का छात्र है और वह सेक्टर आठ में कोचिंग करने जाता है। उसकी हत्या करने की योजना इन युवकों ने चार दिन पूर्व बना ली थी। पुलिस ने पकड़े गये चारों युवकों के नाम मोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी सेक्टर आठ शास्त्री नगर, अमित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी के ब्लाक शास्त्री नगर, पुष्पेंद्र पुत्र सतेंद्र प्रकाश निवासी फफूंड़ा, देवेश पुत्र रामानंद निवासी फफूंड़ा बताये हैं। पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर के तमंचे, छह कारतूस, दो चाकू व चार मुदगल बरामद किये हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये चारों युवकों व दूसरे पक्ष से जब पुलिस ने बातचीत की तो दोनों पक्षों ने थाने में ही एक दूसरे पर हत्या के षडयंत्र का आरोप लगाया। पुलिस की गिरफ्त में आये रोहित के भाई मोहित ने बताया कि विकास तोमर के बड़े भाई सुनील तोमर ने तीन माह पूर्व उसकी पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद से विकास उसके छोटे भाई रोहित को मारना चाहता था। रोहित की आज परीक्षा थी और उसकी हत्या करने की सूचना भी उनके पास थी। उस पर हमला न हो इस इरादे से वह अपने दोस्तों के साथ आया था। उसे उक्त जानकारी रोहित और विकास के दोस्त आकाश ने दी थी। दूसरी तरफ विकास तोमर के बड़े भाई सुनील तोमर का कहना था कि पुलिस को माध्यम से उन्हें सोमवार को यह जानकारी मिली की कुछ युवक उसके छोटे भाई की हत्या करने आये थे जिन्हें पकड़ लिया गया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि पहले भी मोहित उसके छोटे भाई विकास पर हमला कर चुका है।

यूपीयूडीएफ की जिला और शहर कमेटियां भंग

मेरठ। स्थापना के एक वर्ष के भीतर ही यूपी यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का कुनबा जिस तेजी से बढ़ा उसी गति से बिखरता भी जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद हुई समीक्षा में संगठन को नये सिरे से संवारने के लिए सदस्यता अभियान चलाने से पूर्व जिला व महानगर कमेटियों के साथ संसदीय बोर्ड को भी भंग करने का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि साझा मुस्लिम फ्रंट की परिकल्पना लेकर गठित किया यूडीएफ अपने स्थापना के समय से ही विवादों में घिरा रहा है। शाही इमाम अब्दुला बुखारी की सरपरस्ती में बने यूडीएफ की केन्द्रीय कमान सीएम इब्राहिम को और उप्र में युसूफ कुरैशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था। यूडीएफ के समानान्तर पीडीएफ बनी लेकिन उसका प्रभावशाली वजूद अधिक दिनों तक नहीं बना रहा सका। मुस्लिमों में मुलायम के असर की आंधी के आगे यूडीएफ को भी कई बार तगड़े झटके लगे जिसमें पूर्व हज मंत्री याकूब कुरैशी के अड़ियल रुख का भी अहम रोल रहा। याकूब के मुलायम विरोधी तेवर अंतत शाही इमाम अब्दुला बुखारी को भी अखरने लगे। यूपीयूडीएफ के नाम से अलग राजनीतिक दल पंजीकरण होने के कारण इसके असली कर्ताधर्ता कुरैशी बंधु ही रह गये थे। प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी युसूफ के पास तो स्टार प्रचार की भूमिका में याकूब रहे। याकूब यूडीएफ के इकलौते विधायक विजयी हुए। प्रदेश में मायावती की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनते ही उनमें बसपा प्रेम जगा। उन्होंने विधायक दल का विलय कर विधानसभा से यूडीएफ का अस्तित्व ही मिटा दिया लेकिन प्रदेशाध्यक्ष युसूफ यूपीयूडीएफ को जिंदा रखने का दावा कर रहे हैं। एक साल के अल्प समय में ही साझा मुस्लिम मंच बनाने के तमाम दावे हवा हो गये और आखिरी अलम्बरदार कुरैशी बंधुओं की सियासी राहें भी जुदा हो गयी। यूपीयूडीएफ के बचे खुचे कुनबे को समेट के लिए प्रदेशाध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने रविवार को लखनऊ में समीक्षा बैठक की, जिसमें संगठन में फिर से प्राण डालने का फैसला लिया गया। इसके लिए तमाम जिला और शहर कमेटियों को भंग कर फिर बनाने का ऐलान हुआ। संसदीय बोर्ड भी समाप्त कर दिया गया। पहली वर्षगांठ पांच जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम करने और सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा उपचुनाव में किस्मत आजमाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश गिरफ्तार

मेरठ। टीपी नगर थानान्तर्गत चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बदमाश को उस समय मलियाना से गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर पर आया हुआ था। मलियाना निवासी विनोद पुत्र मंगता शातिर किस्म का अपराधी है। विनोद ने अकेले टीपी नगर थाना क्षेत्र में ही चोरी और लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया था जिसके चलते पुलिस ने उसको थाने की टॉप टेन सूची में डाल रखा था। सोमवार को टीपी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टॉप टेन सूची में शामिल महीनों से फरार बदमाश विनोद मलियाना स्थित अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मलियाना में पहुंचकर आरोपी बदमाश को उसके घर से दबोच लिया। एसओ जगमोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी बदमाश चोरी के दर्जनों मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहा था।

अय्यूब की हत्या की आशंका जताई

मेरठ। ढाई सप्ताह से लापता अय्यूब की बरामदगी न होने पर परिजन व क्षेत्रवासियों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए देहली गेट पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने अय्यूब की हत्या की आशंका जताई है। देहली गेट थानान्तर्गत सराय लाल दास निवासी शरीफुद्दीन ने एसएसपी विजय प्रकाश को बताया 23 मई को सुबह उसके पुत्र अय्यूब को शहजाद बुलाकर ले गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने शहजाद से पूछा। उसने बताया कि वह एक तांत्रिक के घर छोड़कर आ गया था। उसकी काफी तलाश हुई लेकिन नहीं मिला। थाने में शिकायत करने पुलिस ने उस तांत्रिक को उठा लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया। पिता का आरोप हैं कि उस तांत्रिक ने अय्यूब की हत्या करने के बाद उसका शव कहीं छिपा दिया हैं। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि 48 घंटे में अय्यूब को बरामद कर लिया जायेगा। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। उधर, एसएसपी विजय प्रकाश ने बताया कि अय्यूब हिस्ट्रीशीटर हैं। उस पर आठ-दस मुकदमे हैं। संभवत अय्यूब को किसी मामले बाहर की पुलिस भी ले जा सकती है।

आईस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, कई झुलसे

मेरठ। रिठानी में सोमवार को एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के पाइप फटने से वहां भगदड़ मच गई। कई किलोमीटर फैली गैस के कारण वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। लोग बेहोश हो कर गिरने लगे। इस घटना में कुछ लोग झुलस गये हैं और कुछ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये है। घायलों में फैक्ट्री मालिक के दो बच्चे के साथ-साथ आसपास के कई लोग भी इसकी चपेट में आ गये हैं। फायर ब्रिगेड का कई गाड़ियां पहुंच गई और उन्होंने स्थिति पर काबू पाया। घायल हुए लोगों को उपचार के लिये नर्सिंग होम भर्ती कराया गया। इस हादसे में फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी भी घायल हो गये। बाद में घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस के अधिकारियों का घेराव किया। दिल्ली रोड स्थित रिठानी गांव में राममेहर सिंह व रिन्कू की सीमा आइस फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री परिसर के एक बड़े हिस्से में बर्फ की सिल्ली बनाने का कार्य होता है। बाकी जमीन पर फैक्ट्री संचालक ने अपना दुमंजिला मकान बना रखा है। जिसमें वह सपरिवार रहते हैं। आसपास के क्षेत्रवासियों ने बताया कि फैक्ट्री करीब पंद्रह दिनों से बंद पड़ी थी। सोमवार की शाम छह बजे फैक्ट्री के आपरेटर रविंद्र सिंह और प्रिंस ने अमोनिया गैस का सिलेंडर खोल कर बर्फ बनाने का कार्य शुरू कर दिया। सिलेंडर का मैनवाल्ब खोलने के बाद पाइप लाईन जोर से फट गई। कुछ मिनटो में ही जहरीली अमोनिया गैस पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इसी दौरान गैस फैक्ट्री के मालिक के कमरों में भी पहुंच गई। गैस फैलने से वहां कार्य कर रहे अनेक मजदूर बाहर निकल कर बेहोश होकर नीचे गिर पडे़। फैक्ट्री मालिक का परिवार भी गैस की चपेट में आ गया। सभी कमरे में बंद लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने पहुंच कर परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी हालात में कमरे से बाहर निकाला। इसी बीच फैक्ट्री मालिक रिंकू के अपने दोनों बच्चे तान्या उम्र 4 वर्ष, तुषार 5 वर्ष ऊपर के कमरे में ही फंसे रहे गए। इसी दौरान मालिक रिंकू के रिश्तेदार नरेश ने जान पर खेलकर ऊपर फंसे हुए बच्चों को दरवाजा तोड़कर झुलसे व बेहोशी की हालात में बाहर निकाला। इस दौरान वह खुद भी बेहोश हो बाहर गिर गया। इसके साथ सनी नाम का युवक भी घायल हो गया। अमोनिया गैस फैलने के कारण क्षेत्र के लोगों व दुकानदार ने अपने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। गैस का रिसाव करीब एक किमी तक फैल चुका था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व सिपाहियों ने गैस पर बामुश्किल काबू पाया। एफएसओ आरके रावत ने बताया कि इस समय फैक्ट्री में करीब दौ सौ किलो अमोनिया गैस थी। गैस पर काबू होते ही ओमपाल, ज्ञानेंद्र, वीरेंद्र, जीएस मिश्रा, रणबीरी,भगवती, बबलू, हरपाल सिंह आदि क्षेत्रवासियों ने सीओ व इंस्पेक्टर का घेराव कहा कि इस फैक्ट्री को शीघ्र ही बंद किया जाए। फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज किया ज