मंगलवार, 12 जून 2007

फैशन उद्योग में कैरियर की असीम संभावनाएं: हांडा

मेरठ। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग के साथ ही इंटीरियर, ज्वेलरी डिजाइनिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को इस क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में बताया गया। रविवार को आबूलेन स्थित एक होटल में सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आरके हांडा और डिजाइनर ऋचा ने छात्र-छात्राओं को अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि फैशन उद्योग में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में 25 लाख रोजगार की संभावनाएं बनेंगी। उन्होंने बताया कि जेडी इंस्टीट्यूट जाने-माने फैशन इंस्टीट्यूट में गिना जाता है और इससे बड़ी संख्या में निकले छात्र बॉलीवुड में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके संस्थान के छात्र टॉमी हिलफिगर, लॉकास्टे, ओरिएंट क्राफ्ट जैसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस में उच्च वेतन पर काम कर रहे हैं। साथ ही संस्थान के दिल्ली मुख्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय ज्वैलरी मेला 'ब्राइड एंड ग्रूम' में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में बेसिक कोर्सेज के साथ तकनीकी, एलसीडी प्रोजेक्टर तथा आधुनिक सॉफ्टवेयर पर डिजाइनिंग कराई जाती है। जेडी इंस्टीट्यूट प्रतिवर्ष वार्षिक डिजाइन अवार्ड शो आयोजित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: