मंगलवार, 12 जून 2007

वकीलों ने तीन मोबाइल चोरों को नंगा कर घुमाया

मेरठ। सोमवार दोपहर रजिस्ट्री आफिस में रोजमर्रा की तरह काम काज हो रहा था। इतने में ही मारो पकड़ो का शोर मचा और वकीलों ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ लिया। वकीलों ने तीनों की जमकर ठुकाई कर उनके कपड़े तार तार कर दिये। उनमें से एक के पास वकील का चुराया मोबाइल मिल गया। वकील चोरों को कचहरी स्थित चौकी पर लेकर पहुंचे और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। रजिस्ट्री कम्पाउंड में ठाकुर अमर पाल सिंह रजिस्ट्री कराने में व्यस्त थे। वहीं खडे़ तीन युवकों में से एक ने उनके बेल्ट केस से नोकिया का मोबाइल उड़ाकर अपने साथी को पकड़ा दिया। शक होने पर अमर पाल ने देखा तो उनका मोबाइल गायब था। उन्होंने फौरन ही वहां खडे़ दो चोरों को दबोच लिया और शोर मचा दिया। कुछ ही दूर पहुंचे चोर के तीसरे साथी को भी उन्होंने दबोच लिया। दर्जनों वकीलों ने तीनों बदमाशों की जमकर ठुकाई कर उनके शरीर के कपड़े तार तार कर दिये। पकड़े गये तीनों बदमाशों ने अपने नाम शाहिद पुत्र शाबूद्दीन निवासी सद्दीक नगर, नौशाद पुत्र इकबाल निवासी कांच का पुल और शहजाद पुत्र मौमीन निवासी खत्ता रोड बताया। कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों ने भीड़ से बदमाशों को छुड़ाकर थाना सिविल लाइन भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: