मंगलवार, 12 जून 2007

भाग रहे दो चेन लुटेरों को पब्लिक ने जमकर धुना

मेरठ। अब चेन लुटेरों को पब्लिक ही पकड़ेगी। पुलिस में माद्दा नहीं रहा। सोमवार को शारदा रोड से प्रोफेसर की पुत्री से चेन लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन, लुटेरों से चेन बरामद नहीं कर पाई। मौके पर पहुंचे एसएसपी विजय प्रकाश ने चेन न मिलने पर एसओ ब्रह्मपुरी को जमकर फटकार लगाई और चेन बरामदगी के आदेश दिये। पिछले एक सप्ताह से जिन चेन लुटेरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई, सोमवार को उन चेन लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी चावला देवी स्कूल की गली में रहने वाले प्रो. चंद्र प्रकाश आत्रे की पुत्री प्रतिभा सोमवार सुबह छोटी बहन प्रज्ञा के साथ शारदा रोड स्थित बैंक से काम निपटा कर घर लौट रही थी। दोनों बहनें शारदा रोड स्थित आधुनिक कांप्लैक्स के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें देखना शुरू कर दिया। प्रतिभा कुछ समझ पाती इससे पहले ही एक बदमाश तेजी से बाइक से उतरा और उसके गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट भागने लगा। प्रतिभा और प्रज्ञा ने शोर मचाया और बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी। बदमाशों ने दोनों बहनों को डराने के लिए उन पर तमंचा तान दिया। इसी बीच आसपास के लोगों ने भी बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी। बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने जैसे ही अपने साथी को बैठाने का प्रयास किया, उनका पीछा कर रहे एक युवक ने लात मारकर बाइक गिरा दी। दूसरे बदमाश ने पब्लिक पर तमंचा तान दिया, लेकिन मौका पाकर एक युवक ने बदमाश को पीछे से दबोच लिया। इसके बाद तो गुस्साई पब्लिक ने दोनों बदमाशों पर लात घूसों की बरसात कर दी और तबियत से ठोंका। सूचना पर एसपी सिटी राजेश पांडे, सीओ रेलवे रोड प्रबल प्रताप, इंस्पेक्टर रेलवे रोड जगबीर अत्री व एसओ ब्रह्मपुरी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दोनों बदमाशों को कब्जे में ले लिया। पिटाई से घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने बागपत रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसएसपी विजय प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में प्रतिभा से जानकारी ली। एसएसपी ने जब एसओ ब्रह्मपुरी से चेन की बरामदगी के बारे में जानकारी की तो वे बगले झांकने लगे। इस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगाई और कहा हर हाल में चेन बरामद हो जानी चाहिये। एसएसपी विजय प्रकाश ने बताया कि दो दिन पूर्व ब्रह्मपुरी से प्रीति नामक महिला से बदमाशों ने चेन लूट ली थी। प्रीति से आज पकड़े गये बदमाशों की शिनाख्त कराई गई तो उसने भी इन बदमाशों की पहचान कर ली। पकड़े गये बदमाशों के नाम नूरु पुत्र सत्तार निवासी हनुमान मंदिर नई बस्ती लोनी और दूसरे का नाम इमरान पुत्र मोहीन निवासी मस्जिद वाली गली हापुड़ है। पुलिस ने बदमाशों से एक बाइक डीएल 3 एस एक्यू-6631 भी बरामद की है। बाद में पब्लिक की पिटाई से घायल हुए दोनों बदमाशों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसमें से एक बदमाश की हालत गंभीर ब

कोई टिप्पणी नहीं: