मंगलवार, 12 जून 2007

हत्या करने जा रहे चार युवकों को दबोचा

मेरठ। नौचंदी पुलिस की सजगता के कारण सोमवार को हत्या की एक घटना टल गई। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम तक पहुंचाने जा रहे चारों युवकों को एक सूचना पर तेजगढ़ी चौराहे से मय असलाह गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह नौचंदी थाने की पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक मारुति कार में सवार चार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। थाना पुलिस ने सूचना पर अपने क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहन चैकिंग का अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान तेजगढ़ी चौराहे के पास एक सफेद रंग की मारुति कार संख्या यूपी 14 एसी 1556 अंबेडकर डिग्री कालेज की तरफ से आती दिखाई दी। जब इस कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने कार का पीछा उसमें सवार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये चारों बदमाशों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि शास्त्री नगर के सेक्टर तीन निवासी विकास तोमर पुत्र सुरेंद्र पाल तोमर का मोहित पुत्र सुशील कुमार के छोटे भाई रोहित से झगड़ा चल रहा है। पिछले पांच माह में इनमें कई बार मारपीट हो चुकी है। विकास बीए का छात्र है और वह सेक्टर आठ में कोचिंग करने जाता है। उसकी हत्या करने की योजना इन युवकों ने चार दिन पूर्व बना ली थी। पुलिस ने पकड़े गये चारों युवकों के नाम मोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी सेक्टर आठ शास्त्री नगर, अमित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी के ब्लाक शास्त्री नगर, पुष्पेंद्र पुत्र सतेंद्र प्रकाश निवासी फफूंड़ा, देवेश पुत्र रामानंद निवासी फफूंड़ा बताये हैं। पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर के तमंचे, छह कारतूस, दो चाकू व चार मुदगल बरामद किये हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये चारों युवकों व दूसरे पक्ष से जब पुलिस ने बातचीत की तो दोनों पक्षों ने थाने में ही एक दूसरे पर हत्या के षडयंत्र का आरोप लगाया। पुलिस की गिरफ्त में आये रोहित के भाई मोहित ने बताया कि विकास तोमर के बड़े भाई सुनील तोमर ने तीन माह पूर्व उसकी पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद से विकास उसके छोटे भाई रोहित को मारना चाहता था। रोहित की आज परीक्षा थी और उसकी हत्या करने की सूचना भी उनके पास थी। उस पर हमला न हो इस इरादे से वह अपने दोस्तों के साथ आया था। उसे उक्त जानकारी रोहित और विकास के दोस्त आकाश ने दी थी। दूसरी तरफ विकास तोमर के बड़े भाई सुनील तोमर का कहना था कि पुलिस को माध्यम से उन्हें सोमवार को यह जानकारी मिली की कुछ युवक उसके छोटे भाई की हत्या करने आये थे जिन्हें पकड़ लिया गया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि पहले भी मोहित उसके छोटे भाई विकास पर हमला कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: