मंगलवार, 12 जून 2007

अय्यूब की हत्या की आशंका जताई

मेरठ। ढाई सप्ताह से लापता अय्यूब की बरामदगी न होने पर परिजन व क्षेत्रवासियों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए देहली गेट पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने अय्यूब की हत्या की आशंका जताई है। देहली गेट थानान्तर्गत सराय लाल दास निवासी शरीफुद्दीन ने एसएसपी विजय प्रकाश को बताया 23 मई को सुबह उसके पुत्र अय्यूब को शहजाद बुलाकर ले गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने शहजाद से पूछा। उसने बताया कि वह एक तांत्रिक के घर छोड़कर आ गया था। उसकी काफी तलाश हुई लेकिन नहीं मिला। थाने में शिकायत करने पुलिस ने उस तांत्रिक को उठा लिया लेकिन बाद में छोड़ दिया। पिता का आरोप हैं कि उस तांत्रिक ने अय्यूब की हत्या करने के बाद उसका शव कहीं छिपा दिया हैं। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि 48 घंटे में अय्यूब को बरामद कर लिया जायेगा। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। उधर, एसएसपी विजय प्रकाश ने बताया कि अय्यूब हिस्ट्रीशीटर हैं। उस पर आठ-दस मुकदमे हैं। संभवत अय्यूब को किसी मामले बाहर की पुलिस भी ले जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: