मंगलवार, 12 जून 2007

स्कूटी सवार महिला से दिनदहाडे़ दो चेन लूटीं

गंगानगर(मेरठ)। पुलिस लाख दावे कर ले, लेकिन चेन लुटेरों ने पुलिस को पंगु बनाकर रख दिया है। काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने गंगानगर ए ब्लाक निवासी महिला से दिन दहाड़े दो चेन लूट लीं। दोनों बदमाशों ने घटना के वक्त हेलमेट लगा रखा था। गंगानगर ए ब्लाक निवासी एचपी शर्मा की बेटी योगिता शर्मा की शादी जागृति विहार के राजीव कौशिक के साथ हुई है। मां-बाप के बाहर जाने के कारण योगिता मकान की देखभाल को अपने मायके गंगानगर आ गई थी। सोमवार दोपहर योगिता स्कूटी से साई प्लाजा जा रही थी कि उसकी बेटी का फोन आ गया। स्कूटी बंद कर वह फोन से बात करने लगी। इसी दौरान पीछे से आये काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने योगिता के गले में पड़ी सोने की दोनों चेन झपंट्टा मारकर लूट ली। जब तक योगिता कुछ समझती लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे। उसने कंट्रोल रूम को सूचित किया। आनन-फानन में इंचौली इंस्पेक्टर और सीओ दौराला के साथ कई थानों की फैंटम भी मौके पर पहुंची। लेकिन, लुटेरों का पता नहीं चला। योगिता शर्मा ने बताया कि उनकी एक चेन एक तोले की और दूसरी ढाई तोले की थी। उसमें एक पेडेंट भी लगा हुआ था। दोनों बदमाश सफेद रंग की शर्ट और काले रंग का हेलमेट पहने थे। बाइक भी बिना नंबर की थी। आरोप है कि पुलिस ने घटना के बाद भी वाहन चेकिंग की जहमत नहीं उठाई। योगिता के पति राजीव कौशिक ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं: